Kalyan Singh Health Update: संक्रमण के चलते लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति पहले जैसी बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.


स्वास्थ्य की स्थिति में बदलाव नहीं
एसजीपीजीआई के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने रविवार को बताया कि, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनके स्वास्थ्य की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है."


स्वास्थ्य पर नजर रख रही है डॉक्टरों की टीम 
कल्‍याण सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं कॉर्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं. संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमान उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. 


चार जुलाई को कराया गया था भर्ती
गौरतलब है कि, 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में किया जा रहा था.


राजनाथ सिंह पहुंचे थे अस्पताल 
हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल ने अस्पताल पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. एसजीपीजीआई में कल्याण सिंह को देखने के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, ''लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में जाकर श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''


सीएम योगी ने की थी मुलाकात
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कल्याण सिंह से मिलने एसजीपीजीआई पहुंची थीं. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल्याण सिंह का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.



ये भी पढ़ें: 


यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी


महाराष्ट्र और गोवा की बाढ़ पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार को दी ये सलाह