Uma Bharti Reached Hospital to see Kalyan Singh: भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती बुधवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) पहुंची और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उमा भारती ने कल्याण सिंह को ‘‘भारत की राजनीति में दुर्लभ व्यक्तित्व’’ करार दिया. इस बीच, अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान ने बुधवार को  कहा कि, 'कल्याण सिंह की हालत स्थिर है, उनका रक्तचाप नियंत्रण में है और उनके संक्रमण में थोड़ी कमी आई है.


भारत की राजनीति के दुर्लभ व्यक्तित्व हैं
कल्याण सिंह का हाल जानने के बाद उमा भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि, 'आज जब मैं पीजीआई लखनऊ में अपने बड़े भाई एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिए उनके सामने पहुंची तो जैसे यादों के गलियारों में पहुंच गई. आदरणीय कल्याण सिंह जी भारत की राजनीति के दुर्लभ व्यक्तित्व हैं.’’


शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
उमा भारती ने कहा कि सिंह उन बिरले नेताओं में से हैं जिन्होंने भारत को राम मंदिर से लेकर रामराज्य की ओर ले जाने में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया है. भारती ने कहा कि, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि वो (सिंह) शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच वापस लौंटे.’’


एसजीपीजीआई में चल रहा है इलाज
गौरतलब है कि, 89 वर्षीय सिंह को गत चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में किया जा रहा था.


ये भी पढ़ें:


विधायकों की फर्जी मुहर के सहारे बनाते थे आधार कार्ड, शातिर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार


Kedarnath Dham: जमीन की नापजोख करने पहुंचे अधिकारियों के खिलाफ पुरोहितों की नारेबाजी, दिया अल्टीमेटम