Kalyan Singh Death: कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि पर राजनीति शुरू, बीजेपी सांसद ने मुलायम-अखिलेश को बताया तालीबानी मानसिकता से ग्रसित
Kalyan Singh tribute: कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कन्नौज से बीजेपी के सांसद ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को तालीबानी मानसिकता से ग्रसित व्यक्ति बताया है.
Politics OVer Kalyan Singh Death: कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि न देने को लेकर कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. इस दौरान सुब्रत पाठक ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को तालिबानी मानसिकता से ग्रसित बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर ये दोनों (मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव) नेता कल्याण सिंह के आखिरी दर्शन कर लेते तो इनके ऊपर कार सेवकों पर गोली चलवाने का पाप धुल जाता.
सुब्रत पाठक ने कहा, ''अगर लखनऊ में ये दोनों कल्याण सिंह जी के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता. लेकिन विनाशकाले विपरीत बुद्धि. और यही इनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है.''
अगर लखनऊ में ये दोनों कल्याण सिंह जी के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता... लेकिन विनाशकाले विपरीत बुद्धि... और यही इनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है
— Subrat Pathak (@SubratPathak12) August 23, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''हिंदू हृदय सम्राट स्व. बाबू कल्याण सिंह जैसे जनप्रिय नेता को अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे तो इससे बाबू जी के कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'' इस दौरान सुब्रत पाठक ने मुलायस सिंह की तत्कालीन सरकार पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि इससे पहले सुब्रत पाठक ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी और ट्वीट किया था, ''कल्याण सिंह जी बाबूजी… कोटि-कोटि नमन लखनऊ स्थित उनके आवास पर बाबू जी के अंतिम दर्शन किए. स्वर्गीय पूज्य बाबू कल्याण सिंह जी अमर रहेंगे हम सब की यादों में और भारत के इतिहास में.''
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले काफी समय से बीमार थे.
Kalyan Singh News: कल्याण सिंह को याद करते हुए भावुक हुए अमित शाह- राम मंदिर को लेकर कही ये बड़ी बात