UP News: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रहे कमाल यूसुफ मलिक (Yusuf Malik) का निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शोक व्यक्त किया है.
कमाल यूसुफ मलिक के निधन पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, "वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
पांच बार रहा चुके हैं विधायक
दरअसल, पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ लंबे वक्त से बीमार थे. वे सिद्धार्थनगर नगर की डुमरियागंज सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा यूसुफ सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीमारी के कारण पूर्व विधायक का इलाज बीते कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हो रहा था. उनका निधन रविवार देर रात हुआ. जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा दी गई.
हालांकि दो दिनों पहले ही उनकी बीमारी में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था. मलिक कमाल यूसुफ की गिनती सिद्धार्थ नगर के बड़े नेताओं में होती थी. उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी. बताया जाता है कि उनका निधन सपा के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
इससे पहले बीते दिनों ही प्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय का निधन हुआ था. रामवीर उपाध्याय भी हाथरस से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनकी गिनती राज्य के बड़े ब्रह्मण चेहरों में होती थी. बताया जाता है कि पूर्व ऊर्जा मंत्री और कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय एक लंबे समय बीमार से चल रहे थे.
ये भी पढ़ें-