महराजगंज, एबीपी गंगा। लखनऊ के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों की तलाश में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। पूर्वी यूपी के महाराजगंज जिले समेत नेपाल के सोनौली बॉर्डर तक दोनों हत्यारों के पोस्टर चस्पा कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने बॉर्डर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। शाहजहांपुर का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से दोनों हत्यारों के नेपाल भागने के कयास लगाए जा रहे हैं।


प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपीयों की तलाश अब महराजगंज में हो रही है। महराजगंज पुलिस भारत-नेपाल की खुली सीमा पर कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश कर रही है। कमलेश तिवारी के हत्यारों के नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिसे लेकर महराजगंज के सोनौली बॉर्डर सहित सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।



महाराजगंज के एसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि महराजगंज के सभी थानों पर कमलेश तिवारी के हत्यारों का पोस्टर लगाकर होटल तथा ढाबों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। हत्यारों के पोस्टर चस्पा कर यह प्रयास किया जा रहा है कि अगर वे जिले के किसी भी थानाक्षेत्र से होकर नेपाल भागने की फिराक में हों तो उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।