(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कमलेश तिवारी हत्याकांड: नागपुर से गिरफ्तार आसिम चलाता था यू ट्यूब चैनल...कमलेश तिवारी को खुलेआम दी थी चुनौती
कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और आरोपी के नागपुर से पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक आसिम ने चौंकानेवाले खुलासे किये हैं। वह यू ट्यूब चैनल चलाता था और तिवारी को खुलेआम चुनौती दी थी
लखनऊ, एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड में महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार आसिम ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल आसिम एक यू ट्यूब चैनल चलाता था, जिसमें उसने कमलेश तिवारी को खुलेआम चुनौती दी थी। आसिम ने चुनौती देते हुए लिखा था कि गुस्ताखी की सजा सिर्फ मौत है.. ऐसा उसने इसलिए लिखा था क्योंकि कमलेश तिवारी ने एक विवादित फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद 25 अक्टूबर 2017 को आसिम ने यू ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अखिलेश तिवारी को खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा कि कमलेश तिवारी तेरे दिन मुकम्मल हो चुके हैं।
यही नहीं इस तरह के विवादित वीडियो के आधार पर ही उसने कुल 41 हजार सब्सक्राइबर बना लिए थे और करीब 200 वीडियो अपलोड किये थे। हैरानी की बात तो ये है कि आसिम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुका है। उसने मीयोनोरिटीस डेमोक्रेटिक पार्टी के बैनर तले गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे कुल 6 हजार वोट मिले थे।
उधर कमलेश हत्याकांड पर सीएम योगी ने भी बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताई है। सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में होना चाहिए.. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में साइबर अपराध के कई केस दर्ज किए गए हैं।