नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों हत्यारे गिरफ्तार कर लिये गये हैं। गुजरात एटीएस ने अशफाक और मोइनुद्दीन को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। दोनों गुजरात से राजस्थान भागने की फिराक में थे। यूपी पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल इन दोनों की गिरफ्तारी के लिये कई जांच टीमें बनाई थी। इससे पहले इन दोनों शाहजहांपुर में देखा गया था। दोनों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई थीं।



रेलवे स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों


इससे पहले रविवार रात को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास लगे एक होटल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैैं। एटीएस व एसटीएफ टीम ने सोमवार तड़के से दोपहर तक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के आसपास कई होटलों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक होटल के कैमरे में दोनों दिख गए। होटल मालिक व अन्य कई लोगों से पूछताछ हुई तो एक इनोवा कार चालक का नंबर मिला। उसे खुटार के पास एक जगह से पकड़ा गया।


गौरतलब है कि शनिवार को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दो लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस लगातार हत्यारों को खोजने में जुटी थी। इस हत्याकांड में सूरत से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही थी।