(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कमलेश तिवारी हत्याकांडः गुजरात एटीएस ने पकड़े मुख्य आरोपी, लखनऊ पुलिस हुई रवाना
कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात एटीएस ने मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों को लाने के लिए लखनऊ पुलिस गुजरात पहुंची है।
एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की 4 सदस्यीय टीम अहमदाबाद पहुंची है। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में वांछित दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात एटीएस ने आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन सूरत से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे दोनों राजस्थान भागने की फिराक में थे।
पुलिस की मानें तो इन दोनों को पहले शाहजहांपुर में देखा गया था। दोनों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार नहीं हो पाए थे।
हत्यारों का एक और मददगार गिरफ्तार एसटीएफ की टीम ने कमलेश के हत्यारों की मदद करने वाले एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप यादव बताया जा रहा है और वो कानपुर देहात का रहने वाला है। आरोप है कि प्रदीप ने ही सूरत से ट्रेन में सफर के दौरान अपने मोबाइल से अशफाक और मोइनुद्दीन की बात कराई थी। दोनों आरोपी वलसाड से कानपुर प्रदीप यादव के साथ ही आए थे। इसके बाद प्रदीप ने ही कानपुर में उतरने के बाद दोनों आरोपियों को मोबाइल दुकान तक पहुंचाया था। बतादें कि दोनों आरोपियों ने कानपुर के रेल बाजार की मोबाइल शॉप से सिम और मोबाइल फोन खरीदा था।
'कमलेश के हत्यारों को मिले फांसी की सजा' उधर हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की मौत पर उनकी पत्नी ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि अगर कातिल उनके परिवार को सौंप दिए जाएं तो वो भी हत्यारों से वैसे ही बदला लेना चाहती हैं। जिस तरह से आरोपियों ने कमलेश की हत्या की थी।