(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरकार पर भड़कीं कमलेश तिवारी की पत्नी, कहा- जिहादियों का एनकाउंटर होना चाहिए
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि वो कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। मामले की NIA जांच होनी चाहिए। किरण ने कहा की हत्यारों की जेल में मेहमाननवाजी न हो उन्हें फांसी दी जाये।
लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी ने हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। पद संभालने के बाद किरण तिवारी ने मीडिया के सामने आकर सरकार पर हमला बोला। किरण तिवारी ने कहा मैंने सरकार से भीख नहीं मांगी थी जो 15 लाख की भीख दी गई। जब भाजपा के किसी मंत्री विधायक पर आतंकी हमला होगा तो सरकार के दिए 15 लाख के मुआवजे में 15 लाख अपनी तरफ से मिलकर हम उनको दे देंगे।
कमलेश तिवारी हत्याकांड की हो NIA जांच- किरण किरण तिवारी ने कहा की वो इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले की NIA जांच होनी चाहिए। किरण ने कहा कि हत्यारों की जेल में मेहमाननवाजी न हो उन्हें फांसी दी जाये। अगर सरकार ऐसा न कर पाए तो हत्यारों को कमलेश के परिवार को सौंप दिया जाये। जिहादियों का एनकाउंटर होना चाहिए।
बनाकर रहूंगी हिन्दू राष्ट्र किरण ने कहा कि ये शासन, प्रशासन, पुलिस की कमी है जो सुरक्षा नहीं दी गई जिसकी वजह से कमलेश तिवारी की हत्या हुई। सरकार पर निशाना साधते हुए किरण ने कहा की मुस्लिम मरता तो CM उसके घर जाकर मिल आते, लेकिन हिन्दूवादी नेता मरा तो CM नहीं आये, हमको बुलवाया। किरण ने कहा की वो कमलेश तिवारी के सपनो को पूरा करेंगी। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा की थी मैं बनाकर रहूंगी।
सरकार डर की वजह से नहीं करा रही NIA जांच- राजेश हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा की सुरक्षा न होने की वजह से कमलेश की हत्या हुई, इसलिए हत्या में भाजपा के शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग है। सरकार इसीलिए NIA जांच नहीं कराना चाहती क्योंकि हत्या में जिस तरह शासन-प्रशासन से चूक हुई उससे तमाम अधिकारी और नेता बेनकाब हो जायेंगे।
हिंदूवादी नेताओं को खत्म कराना चाहती है भाजपा- राजेश राजेश मणि ने कहा की सरकार अखलाख जैसे जेहादी को 50 लाख देती लेकिन कमलेश तिवारी जैसे हिंदूवादी नेता को सिर्फ 15 लाख की भीख। कमलेश तिवारी की हत्या में ये सरकार भी दोषी है। विजिलेन्स की रिपोर्ट के बाद भी कमलेश तिवारी को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली। उन्होंने कहा की हाल ही में यतीन्द्र नरसिंहानंद की सुरक्षा हटा ली गई जबकि वो भी जेहादियों की लिस्ट में हैं। राजेश मणि ने आरोप लगाया की भाजपा और उसके नेता नहीं चाहते की कोई भी ऐसा हिन्दू नेता बचे जिससे भाजपा को खतरा हो।