कमलेश तिवारी की हत्या के बाद पत्नी किरण को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिंदू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है। बीते शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी।
लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को अहम जिम्मेदारी मिली है। किरण तिवारी को हिंदू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। बतादें कि 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी को अहम जिम्मेदारी मिली है। कमलेश तिवारी की पत्नी ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अगर कातिल उनके परिवार को सौंप दिए जाएं तो वो भी हत्यारों से वैसे ही बदला लेना चाहती हैं जिस तरह से आरोपियों ने कमलेश की हत्या की थी।
कमलेश को मारे थे 15 बार चाकू कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि कमलेश की बेरहमी से हत्या की गई थी। कमलेश के शरीर पर कम से कम 15 बार चाकू से वार किया गया था। कमलेश को चाकू मारने के बाद एक गोली भी मारी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, चाकुओं के सभी 15 वार सिर्फ जबड़े से लेकर छाती के बीच में 10 सेंटीमीटर के भीतर किए गए हैं। साथ ही गला रेतने के दो गहरे जख्म भी मिले हैं। रिपोर्ट में पीठ पर भी चाकुओं के निशान मिले है। चाकू से वार करने के बाद चेहरे पर एक गोली भी मारी गई। सिर के पीछे हिस्से में 32 बोर की गोली फंसी मिली है। बीते शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू लेकर आए थे।
सामने आया आरोपी अशफाक का ऑडियो कमलेश तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी अशफाक और उसका साथी मोइनुद्दीन पठान लखनऊ में सरेंडर करना चाहते थे लेकिन गुजरात एटीएस के द्वारा अशफाक के परिवार पर बनाए गए दबाव के चलते दोनों ही हत्यारोपी खुद गुजरात पहुंच गए थे। यह खुलासा अशफाक हुसैन की 20 और 21 अक्टूबर की रात अपने परिवारवालों से हुई बातचीत में हुआ है। एबीपी गंगा के पास हत्यारोपी अशफाक हुसैन और उसकी पत्नी व पिता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो है, जिसमें वो हत्याकांड के बाद शाहजहांपुर से लखनऊ जाकर सरेंडर करने की बात कह रहा है। गुजरात एटीएस से बात हो जाने के भरोसे पर ही दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश छोड़र गुजरात पहुंच गए थे।