रिसेप्शन पार्टी में काम्या पंजाबी ने जमकर लगाए ठुमके, क्लिक कर देखें खूबसूरत तस्वीरें
काम्या ने वेडिंग रिसेप्शन में गहरे हरे रंग का गोल्डन कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना था। हाथ में चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए काम्या बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। पार्टी में कान्या के पति शलभ काले रंग की शेरवानी में नजर आए।
![रिसेप्शन पार्टी में काम्या पंजाबी ने जमकर लगाए ठुमके, क्लिक कर देखें खूबसूरत तस्वीरें kamya punjabi and shalabh dang wedding reception party photos viral रिसेप्शन पार्टी में काम्या पंजाबी ने जमकर लगाए ठुमके, क्लिक कर देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/12214250/kamya-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काम्या पंजाबी और शलभ डांग ने पिछले दिनों 10 फरवरी को शादी रचाई और फिर 11 फरवरी को शादी की रिसेप्शन पार्टी भी रखी। इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के की सितारे और उनके दोस्त शामिल हुए। इस खास मौके पर काम्या नई नवेली दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
काम्या ने वेडिंग रिसेप्शन में गहरे हरे रंग का गोल्डन कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना था। हाथ में चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए काम्या बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। पार्टी में कान्या के पति शलभ काले रंग की शेरवानी में नजर आए। खास बात है इस मौके पर शलभ का बेटा ईशान मीडिया के कैमरों की नजर में आया। ईशान ने भी अपने पिता शलभ से मैच करता हुआ काले रंग का कोट-पैंट पहना हुआ था।
रिसेप्शन में काम्या शलभ का हाथ पकड़कर पहुंचीं और पंजाबी धुन पर जमकर डांस भी किया। काम्या की शादी के रिसेप्शन में कई टीवी जगत की हस्तियां शरीक हुईं। इन सितारों में मानिनी मिश्रा, रुबीना दिलैक, विंदू दारा सिंह, सुचित्रा पिल्लई, अमृता प्रकाश, 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' अभिनेत्री पूजा सिंह के अलावा अमन वर्मा पत्नी वंदना लालवानी के साथ पहुंचे।
इसके अलावा मशहूर फैशन डिजाइनर रोहिल वर्मा, संभावना सेठ, पराग त्यागी और 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सीरियल में काम्या की पोती का किरदार निभा रही जिग्यासा सिंह भी इस रिसेप्शन में स्पॉट हुईं। काम्या के शानदार वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)