Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए. पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास हुई इस ट्रेन दुर्घटना के तुरंत बाद ही रेल मंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा एनएफआर जोन में हुआ. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.' रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.
इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने अंदाज में सरकार से सवाल किया और रेलवे में खाली पदों को भरने की मांग की.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
दूसरी ओर रेल मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'उत्तर सीमांत जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) के समन्वित प्रयासों से तेजी से बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रेन दुर्घटना के कारण लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं.'