पौड़ी जिले में स्थित कंडोलिया स्टेडियम इन दिनों अपनी बद से बदतर स्थिति को खुद बयां करने लगा है. नगर पालिका की भारी लापरवाही के चलते कंडोलिया स्टेडियम की स्थिति बुरी हो गई है. नगर पालिका के हैंडओवर होते ही इसके फील्ड में आवारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है.


पशुओं के मल से स्टेडियम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पशुओं के कारण स्टेडियम में कई गड्ढे भी हो गए है. इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है. गड्ढे छोटे तालाब में भी नजर आने लगे हैं. जब तक ये फील्ड खेल विभाग के अधीन था तो इसकी व्ययवस्थाओं को खेल विभाग ने बखूबी बनाया था, लेकिन अब इसकी हालत खराब है.


नगर पालिका को फील्ड के रखरखाव और इसकी देखरेख का जिम्मा जैसे ही मिला तभी फील्ड में अव्यवस्था हावी होने लगी. मैदान में ट्रेड फेयर के आयोजन कराने के लिए इस स्टेडियम का मेन गेट तुड़वा दिया गया था, लेकिन उसे फिर से लगवाने की जहमत नहीं उठाई गई. मेन गेट के टूटने से अब आवारा पशु फील्ड में डेरा जमाने लगे हैं. 


मैदान की दुर्दशा पर खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. खिलाड़ियों का कहना है कि इस मैदान में फुटबॉल की प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को निखारा और देश का नाम रोशन किया. कई खिलाड़ी स्टेट लेवल तक का मुकाम इस फील्ड की बदौलत ही हासिल कर चुके हैं. बावजूद इन सबके अब फील्ड की दुर्दशा पर ध्यान न दिया जाना चिंताजनक है.


क्या बोले अधिकारी?
नगरपालिका के अशिसासी अधिकारी का कहना कि फील्ड को जल्द ही एक नया लुक दिया जाना ,है जिसके लिए 13 करोड़ से मैदान की डीपीआर तैयार की गई है. इसके बाद पूरे मैदान को ही नए स्वरूप में बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी


यूपी: सबमर्सिबल लगाते समय हादसा, बिजली की तार से टकराया पाइप, तीन लोगों की मौत