Kangana Ranaut in Moradabad: फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए कंगना रनौत मुरादाबाद पहुंची,सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Kangana Ranaut in Moradabad: चर्चित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को फिल्म की शूटिंग के लिए मुरादाबाद पहुंची. इसकी शूटिंग मुरादाबाद में बन रहे हवाई अड्डे पर होनी है.
Kangana Ranaut Film Shooting in Moradabad: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फ़िल्म तेजस (Film Tejas) की शूटिंग के लिए पहुंची हैं. मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Air Port) के अंदर फिल्म तेजस की शूटिंग चल रही है. आज दिन भर कंगना रनौत फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त रहीं. हवाई अड्डे को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. किसी को भी एयरपोर्ट की तरफ जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस और पीएसी के जवान जगह-जगह मुरादाबाद एयरपोर्ट के रास्तों पर तैनात है. कंगना रनौत की टीम के सदस्य एयरपोर्ट के अंदर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे. कंगना रनौत की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए हुए हैं. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत अगले दो दिन मुरादाबाद में ही रहकर फिल्म तेजस की शूटिंग करेंगी.
हवाई अड्डे के अंदर बनाया गया स्टूडियो
आज मुरादाबाद के हवाई अड्डे के अंदर फ़िल्म की शूटिंग के लिए स्टूडियो बनाया गया था. जहां फिल्म तेजस की शूटिंग की गई. बताया जा रहा है कि, कल कंगना रनौत मुरादाबाद के मतलबपुर में फायरिंग रेंज में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, कंगना रनौत की मुरादाबाद और आसपास के जनपदों में शूटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी ख्याल रखा जा रहा है. कंगना रनौत के कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक कंगना रनौत मुरादाबाद में एक भाजपा नेता के पांच सितारा होटल में रुकी हुई हैं और उनकी फ़िल्म प्रोडक्शन टीम एक रिसॉर्ट में ठहरी हुई है, बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुरादाबाद के अलावा रामपुर और उत्तराखंड में भी कंगना रनौत शूटिंग करेंगी.
कड़ी सुरक्षा की गई
फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत दोपहर को हवाई पट्टी पहुंच गई थीं. इस हवाई पट्टी पर उनको लेकर कुछ दृश्यों की शूटिंग की जा रही है, बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा और लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा शूटिंग में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए निजी सुरक्षा भी लगी हुई है.
14 करोड़ की लागत से बन रही है हवाई पट्टी
मुरादाबाद में पिछले तीन सालों से 14 करोड़ की लागत से मूढ़ापांड़े हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसके निर्माण का कार्य आखिरी चरण में है. हवाई अड्डे के शुभारंभ को लेकर कई बार तिथि निर्धारित हो चुकी है, लेकिन अभी तक जारी तिथियों में हवाई अड्डे का शुभारंभ नहीं हो सका है. वहीं, अब इस हवाई अड्डे पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद यह हवाई अड्डा बालीवुड के जरिए रूपहले पर्दे पर सितारों के साथ दिखाई देगा. मुरादाबाद के लोगों को पिछले कई साल से इस हवाई अड्डे के शुरू होने का इंतज़ार है, फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए उनके स्थानीय फैन दिन भर हवाई अड्डे और होटल के बाहर खड़े रहे. कल कंगना रनौत मतलबपुर फायरिंग रेंज में अपनी फ़िल्म की शूटिंग करेंगी.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand Election 2022: समाजवादी पार्टी की साइकिल आजतक नहीं चढ़ सकी पहाड़, लगातार गिरता रहा ग्राफ