कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से मिला नोटिस, किसानों के अपमान से जुड़े मामले में इस दिन होंगी अदालत में पेश
Kangana Ranaut Recieved Notice: किसानों का अपमान करने और महात्मा गांधी के खिलाफ बयान देने के मामले में कंगना रनौत को नोटिस भेजा गया है. आगरा कोर्ट ने एक्ट्रेस को सुनवाई के लिए पेश होने के लिए कहा है.
![कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से मिला नोटिस, किसानों के अपमान से जुड़े मामले में इस दिन होंगी अदालत में पेश kangana ranaut recieved notice from agra court for the controversial statement during farmers protest ann कंगना रनौत को आगरा कोर्ट से मिला नोटिस, किसानों के अपमान से जुड़े मामले में इस दिन होंगी अदालत में पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/48353bf49af9677a0674e9e4de2b00211732275584099646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Recieved Notice: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आगरा कोर्ट में कंगना रनौत के बयानों को लेकर केस पेंडिंग है जिसकी अब सुनवाई होनी है. आगरा कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है.
राष्ट्रद्रोह और किसानों के अपमान के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को नोटिस भेजा था जो 19 नवंबर 2024 को उन्हें मिल चुका है. आगरा कोर्ट में कंगना रनौत के पहले दिए गए बयानों को लेकर याचिका दाखिल की गई थी जिसमें अब 28 नवंबर को सुनवाई होगी.
क्यों भेजा गया नोटिस?
कंगना रनौत के खिलाफ वाद दाखिल करने वाले आगरा के वकील रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कंगना रनौत ने दिल्ली बॉर्डर पर अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक केंद्र सरकार के लगाए गए काले कानूनो के विरोध में धरना देने वाले लाखों किसानों के लिए अभद्र कमेंट किए थे. उन्होंने कहा कि वहां पर हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते.
महात्मा गांधी के खिलाफ कंगना रनौत ने दिया था बयान!
इसके अलावा कंगना रनौत ने 17 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ एक कमेंट किया जिसमें कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं और 1947 में जो आजादी मिली है वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली थी. कंगना रनौत ने ये भी कहा था कि असली आजादी तो 2014 में तब मिली जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई थी. वकील ने अपने पत्र में कहा है कि इस तरह से कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों को हत्यारा बलात्कारी और उग्रवादी बताकर अपमान किया है.
कंगना रनौत पर लगाए गए ये आरोप
पत्र में ये भी आरोप है कि कंगना ने 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली बताकर कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने देश के लाखों देशभक्त शहीदों भगत सिंह राजगुरु सुखदेव चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्लाह खां जैसे तमाम देश भक्त जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए उनका अपमान किया है. वकील का कहना है कि महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस सरदार वल्लभभाई पटेल मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने जेल की यातनाएं सही, कंगना ने अपने कमेंट से उन सबका अपमान किया है.
कब होगी कोर्ट में पेशी?
13 नवंबर 2024 को कोर्ट में बहस सुनने के बाद कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया था. नोटिस के मुताबिक कंगना रनौत को खुद या फिर अधिवक्ता के जरिए 28 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा. कोर्ट ने अपने नोटिस में यह भी कहा कि अगर कंगना 28 नवंबर को हाजिर नहीं होतीं है तो कोर्ट में सुनवाई आगे हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के शो से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैनेजमेंट को मिला नोटिस, हो सकती है कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)