नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हमेशा ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को चौंका देती हैं। 'जजमेंटल है क्या' के बाद कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। कंगना की आने वाली फिल्म 'धाकड़' की झलक तो हम पहले ही देख चुके हैं, इसके बाद वो अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ 'पंगा' में नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों के साथ कंगना रनौत आइकॉनिक एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन रहीं जयललिता की बायोपिक पर भी काम कर रही हैं।
खबरों की मानें, तो इस फिल्म में कंगना पर एक रेट्रो गाना फिल्माया जाएगा। इस गाने को फिल्म मेकर्स बहुत बड़े लेवल पर शूट करना चाहते हैं। इस रेट्रो सॉन्ग के लिए कंगना भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस रेट्रो गाने में 100 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स होंगे। कंगना इस गाने के लिए जमकर डांस प्रैक्टिस भी कर रही हैं।
वैसे तो कंगना अपनी लाजवाब एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देती हैं, लेकिन जयललिता के आइकॉनिक किरदार में उतरना कंगना के लिए भी आसान नहीं होगा, क्योंकि जयललिता जितनी बड़ी एक्ट्रेस थीं, उससे कहीं बड़ी राजनेता भी थीं। कंगना भी इस बात को अच्छी तरह समझती हैं, तभी तो इन दिनों वो जयललिता के जीवन के बारे में काफी रिसर्च कर रही हैं।
आपको ये भी बता दें कि जयललिता की बायोपिक को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल में भी बनाया जा रहा है। हिंदी में फिल्म का टाइटल 'जया' रखा गया है, जबकि तमिल में इसे 'थलायवी' नाम दिया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन एएल विजय कर रहे हैं। साथ ही, इस फिल्म की दिलचस्प बात ये होने वाली है कि इसकी कहानी बाहुबली सीरीज के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' भी लिखी थी। केवी प्रसाद के अलावा 'द डर्टी पिक्चर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के लेखक रजत अरोरा भी इस फिल्म की कहानी लिखने में उनका साथ देंगे।
वहीं हम बात करें कंगना रनौत की तो वो जयललिता की बॉयोपिक के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हमेशा से लोकल लैंग्वेज की फिल्मों में काम करना चाहती थीं, क्योंकि जब भी हम साउथ की तरफ जाते हैं, तो देखते हैं कि लोग सिर्फ वहां बनी फिल्में ही देखते हैं। जिसकी वजह से हम देश के दूसरे हिस्सों से कनेक्शन नहीं बना पाते। मैं एक अच्छे मौके का इंतजार कर रही थी, ताकि मैं वहा की स्थानीय भाषा में भी फिल्म कर सकूं और ये फिल्म मुझे मिल गई।
अब देखने वाली बात ये होगी कि जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, तो दर्शन इस फिल्म को कितना पसंद करेंगे और क्वीन कंगना इस आइकॉनिक किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं।
यह भी पढ़ें:
सुभाष घई की फिल्म में कई सालों बाद दिखेंगी राम लखन की जोड़ी
फिल्म जर्सी के रीमेक में शाहिद कपूर के साथ ये एक्ट्रेस कर सकती रोमांस