Kangana Ranaut VS Supriya Shrinate: कंगना रनौत के मामले में NCW एक्टिव तो नेहा सिंह राठौर ने पूछे 7 सवाल, कहा- मुझे जवाब चाहिए
कंगना रनौत के मामले में एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब इस मामले में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है.
![Kangana Ranaut VS Supriya Shrinate: कंगना रनौत के मामले में NCW एक्टिव तो नेहा सिंह राठौर ने पूछे 7 सवाल, कहा- मुझे जवाब चाहिए Kangana ranaut supriya shrinate NCW in Kangana Ranaut Neha Singh Rathore asked 7 questions Kangana Ranaut VS Supriya Shrinate: कंगना रनौत के मामले में NCW एक्टिव तो नेहा सिंह राठौर ने पूछे 7 सवाल, कहा- मुझे जवाब चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/3c13e30053b177b62a78d9eddbc006321711429802760369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut News: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया. किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी.
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आयोग से भी सवाल पूछे हैं. गायिका ने एक्स पर सात सवाल पूछे हैं.
नेहा सिंह राठौर ने लिखा- क्या राष्ट्रीय महिला आयोग सारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ेगा? राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरी पीड़ा कब दिखेगी? क्या मेरा अपमान देश की बेटी का अपमान नहीं है? क्या महिला आयोग के लिए पूर्वांचल की इस बेटी के अपमान का कोई मतलब नहीं है?
'BJP सरकार बनी तो ये शादी भी नहीं होने देंगे, बूढ़े हो जाओगे' अखिलेश यादव ने किया चौंकाने वाला दावा
नेहा ने लिखा- मेरे नाम पर अपमानजनक ट्विटर ट्रेंड चलाकर मेरी सार्वजनिक बेइज़्ज़ती करने वालों को कब सज़ा मिलेगी? क्या अपने सम्मान की लड़ाई मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी? लोक गायिका ने लिखा- एक लोकतांत्रिक देश में सरकार से सवाल पूछने की इतनी बड़ी सज़ा मुझे क्यों दी जा रही है? मुझे जवाब चाहिए.
दूसरी ओर श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया.
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया. जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती. मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ.’’
इसके अलावा रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक. थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तो रज्जो में वेश्या का किरदार.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)