बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्‍म 'पंगा' का पहला पोस्टर पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में कंगना पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी में और साथ ही टाइड हेयर, राउंड ब्‍लैक बिंदी और इयररिंग्‍स उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा हैं।





फिल्म के पोस्‍टर को फिल्म के डायरेक्‍टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं। जया की कहानी हम सबसे जुड़ी है। ट्रेलर 23 दिसंबर 2019 को।' फिल्‍म के दो पोस्‍टर शेयर किए गए हैं। पहले पोस्‍टर में कंगना उर्फ जया मुस्‍कुराते हुए नजर आ रही हैं।





फिल्‍म की कहानी कबड्डी प्‍लेयर्स के इर्द-गिर्द है। 'पंगा' 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी और यह वरुण-श्रद्धा स्‍टारर 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' से क्‍लैश करेगी।





आपको बता दें, इससे पहले कंगना की बहन रंगोली ने फिल्‍म से जुड़ी एक फोटो शेयर की थी और  बताया था कि 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' के बाद कंगना एक बार फिर मां का रोल निभाने के लिए तैयार हैं।