UP Assembly Election 2022: लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों द्वारा कन्हैया कुमार पर स्याही फेंके जाने पर कन्हैया कुमार का बयान आया है. कन्हैया ने कहा है कि ये सब काम नीचे गिरे हुए लोग करते हैं. कन्हैया ने राजधानी लखनऊ के संस्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के संस्कार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. लखनऊ अपने संस्कारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यहां मेहमानों को देवता माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा करने वालों को शुभकामनाएं दीं. 


कन्हैया ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में पढ़े हैं. उनकी चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए. गांधी देश को बचा रहे थे, गोडसे बर्बाद कर रहे हैं. पीएम मोदी हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में घुमाने की बात झूठ कहते हैं.


स्याही नहीं बल्कि एसिड फेंकी गई-कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस नेता आज लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. यह घटना उस वक्त घटी जब वे लखनऊ सेंट्रल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सदफ जफर के नामांकन में हिस्सा लेने के लिए गए थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कन्हैया पर स्याही नहीं बल्कि एसिड फेंकी गई है. बता दें कि यह कन्हैया के ऊपर पड़ने से बच गया. स्याही की कुछ छींटें ही उनपर पड़ी. स्याही फेंकने वाले को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उसका नाम देवांश वाजपेई बताया जा रहा है.


तुम ऐसे ही प्रयास करो और गृहमंत्री बन जाएं-कन्हैया
हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले कन्हैया ने कहा कि वे इस तरह के हमलों से डरने और घबराने वाले नहीं हैं. कन्हैया यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. कन्हैया ने कहा कि जहां की इतनी समृद्ध विरासत और परंपरा हो अगर वहां कोई इस तरह की हरकत कर रहा है तो उसको शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि तुम ऐसे ही प्रयास करते रहो और एक दिन देश के गृहमंत्री बन जाएं देश के. उन्होंने कहा कि देश में पिछले पांच दशक में सबसे अधिक बेरोजगारी है. सरकार ने कहा कि आंकड़ा नहीं देंगे. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कन्हैया कुमार से पहले इन नेताओं पर भी फेंकी गई स्याही, तो कभी किसी ने मारा तमाचा


UP Election 2022: सीएम योगी ने तुष्टीकरण को लेकर फिर किया विरोधियों पर करारा हमला, अबकी बार कही ये बात