Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुना में जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान एक जनसभा में उन्होंने जो राम को लाए हैं भजन गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल का जिक्र किया. जिसे सुनकर कन्हैया मित्तल खुशी से झूम उठे. उन्होंने सीएम योगी को इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे कई लोगों ने गिराने की कोशिश की लेकिन वो ख़ुद ही गिर गए. 


गायक कन्हैया मित्तल ने सीएम योगी के भाषण की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जिसमें सीएम योगी उनकी आवाज और भजन की तारीफ करते हुए उन्हें संबोधित करते हैं कि 'जिनकी आवाज ने पूरे देश और सनातनधर्मियों को विभूत किया. 'जो राम को लाए हैं..'इस भजन को लोकप्रिय बनाकर आम जन तक पहुंचाने वाले सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल जी. 


सीएम योगी की तारीफ से खुश हुए कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'आज पंचकुला में सीएम योगी आदित्यनाथ आपके प्यार और स्नेह के लिए आभार. ना मैं गिरा, ना मेरी उम्मीदों की मिनारी गिरें. कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरें.' कन्हैया मित्तल ने ही यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 'जो राम को लाए हैं..' भजन गाया था. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था और बीजेपी के ज़्यादातर कार्यक्रमों में सुनाई देता था. 



दरअसल कन्हैया मित्तल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि वो पंचकूला सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने की बात की. हालांकि बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैंने महसूस किया कि सभी सनातनियों और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी सनातनी विश्वास खो दे.


संगीत सोम के बयान पर सपा की पहली प्रतिक्रिया- RLD की असल औकात बीजेपी बता रही