UP News: नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजों द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी के बाद इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा (Tauqeer Raza )ने शनिवार को बरेली में प्रेस वार्ता की. उन्होंने उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder) की हत्या के लिए बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई तल्ख टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अदालत की टिप्पणियों से न्यायपालिका के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा.
'शरीयत सिर काटने की इजाजत नहीं देता'
मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया "उदयपुर में कन्हैया की हत्या करने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं. इसमें बीजेपी और आरएसएस का हाथ है. कन्हैया की हत्या और उसकी वीडियो बनाकर वायरल करना ये साबित करता है कि वीडियो देखकर पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बने और देश भर में हिंसा हो."
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह स्वागतयोग्य है. जो लोग न्यायपालिका से नाउम्मीद हो रहे थे उनका विश्वास बढ़ा है. उन्होंने 'सर तन से जुदा' नारे पर कहा कि शरीयत में ऐसा कोई नारा नहीं है और शरीयत किसी का भी सर तन से जुदा करने की इजाजत नहीं देता है.
'कन्हैया के हत्यारों को सार्वजनिक स्थान पर मिले फांसी'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जिन लोगों ने कन्हैया की हत्या की है, उन्होंने जघन्य अपराध किया है. ऐसे लोगों को किसी सार्वजनिक स्थान पर फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'कन्हैया के परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है और उदयपुर जाकर कन्हैया के परिवार से भी मिलूंगा और उनकी आर्थिक मदद भी करुंगा.'
ये भी पढ़ें -