Kanjhawala Case: कंझावला कांड के पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'न्याय मिलना चाहिए'
मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
Kanjhawala Case: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने दिल्ली में कंझावला कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दरअसल, 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली के इलाके में कार सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी. इसके बाद युवती की बॉडी कार में फंस गई थी और कार बॉडी को लेकर करीब 12 किमी तक घसीटती रही. सुबह 4 बजे कंझावला इलाके में युवती की बॉडी सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ' मैं पीड़िता के परिवार से अभी मिल कर आया हूं , जो की मेरा भी परिवार है. एक मां न्याय चाहती है जो खुद जिंदगी और मौत से लड़ रही है जिसकी दोनों किडनी खराब है. परिवार को पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं है. देश की राजधानी में ये हाल है तो और जगह क्या होगा? जो लड़की अपना घर चला रही है, वो कुछ गलत काम नहीं कर सकती. वो लड़की ने जो बयान दे रही है वो 3 दिन तक सामने से क्यों नहीं आयी. पुलिस अपना काम जिम्मेदारी से करे. चाहे कोई भी इस्तीफा दे न दे बच्ची को न्याय मिलना चाहिए. मैं साथ खड़ा हूं.
बीते दिन (02 जनवरी) मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पोस्टमार्टम हुआ था. मेडिकल बोर्ड के जरिए ही पोस्टमार्टम किया गया था. दरअसल युवती के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उसके साथ हादसे से पहले रेप किया गया है. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं इसकी जांच करने की मांग की थी. इस मामले में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "भाजपा के दबाव में हत्यारों की मदद की जा रही है. जैसे कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रहे थे, अजय टेनी को बचा रहे थे. आज भाजपा अपने नेता को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी पर उतर आई है."
मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों के ब्लड सैंपल को फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेटरी (FSL) भेज दिया गया है. ब्लड रिपोर्ट से पता चलेगा कि आरोपियों ने उस समय नशे में थे या नहीं. वहीं इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को दी गई है. शालिनी सिंह सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करेंगी और उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी.
ये भी पढ़ें-