Kannauj News: कन्नौज में जन्माष्टमी (Janmashtami) पर देर रात बनी पनीर की सब्जी (Paneer Vegetable) खाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के तीन सदस्यों की हालत नाजुक है. घटना सदर कोतवाली के कपूरपुर कटरी गांव की है. कपूरपुर कटरी गांव निवासी राम गोपाल के घर गुरुवार की रात को जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया था. रात को खाने के लिए पनीर की सब्जी बनाई गई थी.
बासी पनीर की सब्जी खाने से बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार को बासी पनीर की सब्जी गर्म कर परिवार के नौ लोगों ने खा ली. सब्जी खाने के बाद राम गोपाल, सुनीता, बेटा रितिक, बहू सुमन, साला दीपक और सचिन को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल में तीन सदस्यों की हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना मिलते ही सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने मौके पर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना.
तीन लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के लोग हैं. उन्होंने परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के बाद भोजन ग्रहण किया था. बासी भोजन खाने के बाद 9 में 6 सदस्यों को परेशानी हुई. परिवार के तीन सदस्य एकदम ठीक हैं. बाकी तीन लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी की स्थिति काबू में है. शरीर का हाइड्रेशन लेवल (Hydration Level in Body) अंडर कन्ट्रोल है. बसु के मुताबिक डाइजेशन (Digestion) का ज्यादा मामला समझ में आ रहा है. उल्टी और दस्त (Diarrhea) होने के बाद अभी सब लोग ठीक हैं.
UP Politics: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे शिवपाल सिंह यादव? प्रसपा प्रमुख ने खुद दिया ये जवाब