Kannauj News: कन्नौज में किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, 2 किसानों की मौत
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक किसान की मौत इलाज के दौरान हुई. मृतक किसान के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से किसान की मौत हुई है.
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रोडवेज बस और किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो जाने से 2 किसानों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं. घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की है. घायल किसानों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण जयवीर सिंह निवासी सरायप्रयाग थाना तालग्राम की मौत हो गई. वहीं सुमित की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय रास्ते में ही सुमित की मौत हो गई.
डॉक्टर की लापरवाही का आरोप
मृतक किसान के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से किसान की मौत हुई है. उनका आरोप है कि अस्पताल में घायल किसान को न समुचित इलाज मिला और न ही ऑक्सीजन मिली, जिसके चलते किसान ने दम तोड़ दिया.
घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है, जब छिबरामऊ गल्ला मंडी से 2 ट्रैक्टर ट्राली पर सवार किसान अपना धान बेचकर गुलरिया पुरवा गांव जा रहे थे. उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर सलेमपुर गाँव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने किसानों से भरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दूसरा ट्रैक्टर भी हादसे का शिकार हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल कलमेंद्र (35)‚ सुमित (25) सुनील (36) विवेक (28) और जयवीर सिंह (40) को छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.
किसान के परिजनों ने किया हंगामा
किसान की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन न देने और इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
कोतवाल जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2 ट्रैक्टर आगे-पीछे एक साथ चल रहे थे तभी अचानक एक रोडवेज जो कानपुर से दिल्ली जा रही थी, उसने आगे वाले ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. ट्रैक्टर में करीब 12 लोग सवार थे. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP News: शामली में दो दोस्तों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
UP News: मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 3 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी जब्त