Kannauj Accident News: कन्नौज में प्राइवेट बस और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हुई है, इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई हैं. यह हादसा छिबरामऊ क्षेत्र के अकबरपुर के पास हुआ है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर डीआईजी कानपुर रेंज ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "कृपया तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर हरसंभव सहायता करें एवं वर्तमान स्थिति से अवगत करायें."


वहीं कानपुर पुलिस के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. कानपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत एक बस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी गयी. तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंच सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया. दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 14 घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. यातायात व्यवस्था सामान्य है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है."


यह घटना कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली के NH-34 सपा खेड़ा गांव के सामने की है. यहां देर रात तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस की तेज टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्राली में सवार लोगो में चीख पुकार मचने लगी, लोगों की चीखपुकर सुनकर  आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने ट्रॉली में दबे लोंगो को बमुश्किल बाहर निकाला. दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 20 के आसपास लोग घायल हो गए.


अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे घायल


इस हादसे में मृत व घायल लोग अंतिम संस्कार कार्यक्रम कर अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी बीच सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी सुधीर व राजू की मौत हो गई, जबकि दीपक, विनोद दफेदार, चंद्र शेखर, कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार, विशुन दयाल, राम विलास, रघुवीर सिंह, सुगर सिंह, रामू , राम विलास, नरेश चंद्र समेत कई घायल हो गए. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में पुलिस व आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया. डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी 5 लोगों की हालात गंभीर है.


देरी से पहुंची एंबुलेंस तो लोगो ने काटा हंगामा 


इस हादसे की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई लेकिन एंबुलेंस समय से न पहुंची. इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा काटा. नाराज लोगो ने बस में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझा कर जाम को खुलवा दिया.


Lok Sabha Election 2024: मिशन-24 के लिए सपा-रालोद और कांग्रेस का खाका तैयार, इन सीटों पर हो सकती है दावेदारी