UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) अपने एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज (Kannauj) पहुंचे. उन्होंने हाल ही में बाराबंकी में जेल अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने के सवाल पर कहा कि जेल में दिया जाने वाला भोजन अच्छा नहीं था और इसके अलावा व्यवस्था में अन्य गड़बड़ियां पाई गई थीं. उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य के किसी भी जेल में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी. 


'गंगा सफाई में आम जनता की भागीदारी जरूरी'


उधर, कन्नौज पहुंचने पर उन्होंने महादेवी गंगाघाट पर आयोजित गंगा आरती कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान लोगों को स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश दिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'नमामि गंगे' अभियान के अंतर्गत गंगा को निर्मल बनाने के लिए सरकार ने सफलापूर्वक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा को साफ रखने में सरकार के साथ आम जनमानस की भागीदारी भी जरूरी है.


Agra News: कर्ज के जाल में फंसकर आगरा में कारीगार ने गढ़ दी चांदी के लूट की फर्जी कहानी, जाना पड़ गया जेल


'कैदियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर'


वहीं अपने मंत्रालय से जुड़े कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसी भी जेल में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली को तत्काल कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. जेल में बंद महिला कैदियों के साथ रहने वाले बच्चे को शिक्षा व खेलकूद के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, आगामी योग दिवस पर उन्होंने कहा कि बंदियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए सभी जेलों में योग कराया जा रहा है. मंत्री प्रजापति ने आजीवन कारावास की सजा की को लेकर कहा कि सजा की मियाद अनुरूप बंदियों को सहूलियतें दी जाएंगी. 


ये भी पढ़ें -


UP Breaking News Live: BJP चीफ जेपी नड्डा और सीएम योगी ने गोरखपुर में किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन