UP News: यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में जिला प्रशासन लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जमीन कब्जा मुक्त करवा रहा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत की अवैध मार्केट ढहाने के बाद प्रशासन ने शनिवार को एक बार फिर अवैध कब्जा को लेकर कार्रवाई की है. इस बार प्रशासन ने सपा नेता द्वारा कब्जा की ग्राम सभा की 10 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. लगातार बुलडोजर चलने से जिले के भू-माफियाओं में दहशत फैल गई है.


कहां पर हुई कार्रवाई
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई डिगसरा गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजीनकांत यादव पर कार्रवाई हुई है. उनके सदर तहसील के फतेहपुर जसोदा गांव में ग्राम सभा की गाटा संख्या 670 की करीब 10 बीघा जमीन पर बाउंड्री बॉल खड़ी कर अवैध कब्जा कर लिया था. शनिवार को जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान चलाकर बुलडोजर की मदद से बाउंड्री बॉल को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान जिला प्रशासन के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा.


क्या बोले एसडीएम
सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि फतेहपुर जसोदा गांव में ग्राम सभा की गाटा संख्या 670 पर रजनीकांत यादव ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जांच में मामला सही पाए जाने पर बुलडोजर की मदद जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराई गई. बताया कि मौके पर 10 बीघा जमीन पर कब्जा था. जिसमें करीब सात बीघा रजनीकांत और उसके परिजनों का कब्जा था. जबकि अन्य पर छोटे छोटे कब्जे थे. पूरी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर राजस्व प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. बता दें कि सपा नेता रजनीकांत यादव ने तिलपई डिगसरा गांव ग्राम सभा की गाटा संख्या 958 पर अवैध कब्जा कर उस पर मार्केट बनान ली थी. बीते 13 अप्रैल को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध मार्केट को ध्वस्त कर दिया था. मार्केट के बाद प्रशासन ने जमीन को भी कब्जा मुक्त करवा लिया है.


ये भी पढ़ें-


BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की डिटेल रिपोर्ट, सहयोगी दलों से ज्यादा BSP से मिला फायदा


UP: राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने रद्द की जमानत