Akhilesh Yadav Campaign In Kannauj: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव से पहले राजनीतिक दल पूरे दमखम से प्रचार कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज (Kannauj) जिले की छिबरामऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह यादव के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने जहां समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किये गए वादों को विस्तार से बताया तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कन्नौज दौरे पर दिए गए भाषण को आड़े हांथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने छोटे नेता छोटा झूठ बोलते है, उससे बड़े नेता उससे बड़ा झूठ बोलते है और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते है.
अखिलेश यादव ने आवारों पशुओं को लेकर सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों से पूछा कि बताओ कि आपकी आय 2022 में दोगुनी हुई कि नहीं. छिबरामऊ विधानसभा में महात्मा बुद्ध की मूर्ति लगने के विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो वह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाएंगे और जहां लोग कहेंगे वहां महात्मा बुद्ध की प्रतिमा लगवाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी के प्रिय सड़कों पर घूमकर लोगों को सींग मार रहे हैं, किसानों की फसल उजाड़ रहे हैं. गौशालाओं की बहुत बुरी हालत है. इस सरकार ने इत्र का कारोबार बढ़ाया नहीं बल्कि बदनाम किया है.
उन्होंने छिबरामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह यादव के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया समाजपार्टी को वोट एक बार फिर प्रदेश में विकास की बयार लाएगा.