UP Politics: बीजेपी के साथ ट्विटर-वॉर पर बोले अखिलेश यादव, 'वह अपनी हिंदी सुधारे, भाषा बनाए लोकतांत्रिक'
Kannauj News: सपा नेता अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज पहुंचे जहां उन्होंने फूलमती माता मंदिर के दर्शन किए. बाहर निकलकर उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की.
UP News: प्रदेश में बिजली की दरों में में इजाफा करने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस मसले पर कहा कि यह उद्योगपतियों की सरकार है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह गरीब-मजदूर की मदद करे. कन्नौज दौरे पर अखिलेश ने बीजेपी के साथ चल रहे ट्विटर वॉर को लेकर पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया.
अखिलेश यादव ने कहा, 'आज हिंदी दिवस है, बीजेपी से यही कहना चाहता हूं कि वह अपनी हिंदी सुधार ले. आज हिंदी दिवस के अवसर पर बीजेपी को अपनी भाषा बदल देनी चाहिए. भाषा को डेमोक्रेटिक बनाना चाहिए. बीजेपी को किसी के पीछे खड़े होकर वार करने की जरूरत नहीं है. उन्हें शिखण्डियों की जरूरत नहीं होनी चाहिए.' अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए भू-धंसाव की घटना पर कहा कि सरकार को एक्सपर्ट बुलाकर दिखवाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है.
कन्नौज के मंदिर में पूजा करने पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मंगलवार को कन्नौज के सुप्रसिद्ध फूलमती माता के मंदिर में पूजा अर्चना की और साधु-संतों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया. अखिलेश यादव ने हवन कुंड में आहूति भी दी. मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवी माता के मंदिर में आए श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूरी हो. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज वह माता रानी के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने यह मनोकामना मांगी है कि देश-प्रदेश तरक्की करे और समाज में आपसी भाईचारा बना रहे.
ये भी पढ़ें -
Kanpur News: मोहब्बत पूरी नहीं हुई तो प्रेमी युगल ने दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर मौत को लगाया गले