Uttar Pradesh News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bomma) द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के योगी मॉडल की तारीफ करने पर कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) ने अपना बयान दिया है. सांसद पाठक ने कहा अगर कर्नाटक सीएम ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की है तो उत्तर प्रदेश उसके काबिल है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के जो हालात थे उससे यूपी की जनता त्रस्त थी.
बचाया जाता था जाति विशेष के अपराधी को-सांसद
सांसद ने आगे कहा कि यूपी में 2017 से पहले की सरकार में अगर कोई अपराधी किसी जाति विशेष से होता था तो वह चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों ना करें उसे बचाया जाता था, ना एफआईआर दर्ज होती थी और ना ही कोई कार्रवाई की जाती थी लेकिन योगी जी के आने के बाद किसी अपराधी की न जाति न देखी गई न उसका धर्म देखा गया. अपराध करने वाले पर कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश में है.
UP News: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर राहत, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान
मायावती के बयान पर क्या कहा
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर भी पलटवार किया. सांसद ने कहा कि उन्होंने हमेशा जहर घोलने का काम किया. उत्तर प्रदेश की सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने सबका साथ-सबका विश्वास के साथ काम किया है.
संसद में हंगामे पर क्या कहा
संसद के मॉनसून सत्र में लगातार हो रहे हंगामे पर सांसद ने कहा कि, हंगामे के पीछे सभी पार्टियों की पीड़ा है. कोई ED से पीड़ित है तो कोई सीबीआई से पीड़ित है. 2014 से पहले लूट होती थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद इस प्रकार की व्यवस्था लागू की गई है जिससे भ्रष्टाचारियों के नकाब उतरते जा रहे हैं और कार्रवाई की जा रही है, इसी वजह से सभी पार्टियों को पीड़ा हो रही है.