UP News: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का विवाद भले ही कम न हो रहा हो लेकिन पहली बार ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे दिखने के बाद अब बीजेपी (BJP) के बड़े-बड़े नेताओं सांसदों के बयानबाजी मंचों से शुरू हो गई है. वहीं औरैया जिले में एक कार्यक्रम में कन्नौज (Kannauj) सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) और पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल (Satish pal) पहुंचे. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिवलिंग को जिस तरह से रखा गया हमारा खून खौलता है. 


क्या बोले सांसद
सांसद ने कहा कि हमारे आराध्य बाबा विश्वनाथ के ऊपर वजू खाना बना दिया, लोग हाथ धोते-पैर धोते और कुल्ला करते हैं. एक तरफ हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं और दूसरी तरफ हमारे देश में हमसे भाई चारे की बात करते है.


Rakesh Tikait News: ज्ञानवापी पर बीजेपी की लाइन पर राकेश टिकैत, कहा- 'जिसका जो माल है उसे वापस कर देना चाहिए'


उन्होंने कहा कि जो हमारे बाबा का सरेआम अपमान कर रहे हो, मित्रों भाई चारा बनाने की हमारी जिम्मेदारी केवल नहीं है, सबको भाई चारा बनाना होगा. अब वह समाज नहीं रहा जो दुबक कर सो जाएगा. अब सड़कों पर उतर कर अपना अधिकार पाने के किए सड़कों पर उतर आएगा. यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. यह देश हमारे देश भक्तों का है. 


इतिहास को लेकर क्या कहा?
सांसद सुब्रत पाठक ने इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमें हिंदुस्तान आजाद हुआ. लेकिन अंग्रेजों के षड्यंत्र से आजाद नहीं हो पाया, कथित कम्युनिस्टों से भी आजाद नहीं हो सका. 2002 में हमारे इतिहास से हमें वंचित रखा गया. हमें पढ़ाया गया कि अकबर महान है और बाबर पढ़ाया गया. लेकिन हमारे सिवाजी ने क्या किया, यह हमको नहीं बताया गया कि हमारी माता अहिल्या बाई होलकर ने क्या किया. 


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: आजम खान के करीबियों को MLC बनाने का ऑफर दे सकते हैं अखिलेश यादव, नाराजगी दूर करने की होगी कोशिश