Varanasi News: अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. वहीं उद्घाटन समारोह को सरकार, प्रशासन और राम जन्मभूमि ट्रस्ट पूरी तैयारियों के साथ हुआ है. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के नेताओं समेत अन्य विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसी बीच में कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


वाराणसी में कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से आग्रह किया है कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के किसी नेताओं का आमंत्रित न किया जाए, क्योंकि समाजवादी पार्टी राम मंदिर भक्तों की हत्यारी है. उन्होंने अयोध्या की जनता से अपील है कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी के किसी नेता को अयोध्या में न घुसने दें. 


सपा नेताओं का न बुलाने की अपील
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक आज वाराणसी के दौरे पर थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन में समाजवादी पार्टी रोड़ा डालने वाली पार्टी है, इसलिए हमारी अपील है कि इन्हें राम मंदिर उद्घाटन समारोह में न बुलाया जाए. सुब्रत पाठक ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब मुस्लिम वोट बैंक की तरह दिखते थे तो यह लोग टोपी लगाते थे, मस्जिद में जाते थे और आज जब हिंदू वोटर दिखता है तो यह कोट के ऊपर जनेउ पहनते हैं, तिलक लगाते हैं. इसलिए इन सब लोगों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने से बचा जाना चाहिए.


इधर राम मंदिर उद्घाटन को लेकर ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है. इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है. फिल्म कलाकारों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों और कई बड़े उद्योगपत्तियों को ये निमंत्रण भेजा जा चुका है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Airport Inauguration: दिल्ली से अयोध्या जाने वाली पहली उड़ान का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल