कन्नौज रेप मामले में पीड़िता की बुआ ने दावा किया है कि नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है. उनके इस बयान से एक ओर जहां सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है वहीं अब इस मामले में नए मोड़ के आसार हैं.  पीड़ित किशोरी की बुआ ने पूरे मामले में मास्टरमाइंड के नाम गिनाए. बुआ ने दावा किया कि सपा में अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं.


पीड़िता की रिश्तेदार ने दावा किया कि सपा नेता बऊवन तिवारी की वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि करीब 4 माह से नवाब सिंह यादव को फसाने की योजना चल रही थी. पीड़िता की बुआ ने कहा कि साजिश में कई और लोग शामिल हैं जल्द सभी के नाम खोलूंगी.


दूसरी ओर कन्नौज मामले पर जारी सियासत के बीच यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम है. यूपी में जंगलराज है. सरकार कार्रवाई करे. सरकार भेदभाव कर रही है. हरदोई के मामले में अपने लोगों को बचा रही है.


BJP ने क्या कहा?
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दो लड़कों’ की राजनीतिक ताकत में जब से इजाफा हुआ है, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.


'महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान...', कोलकाता की घटना पर मायावती ने की केंद्र सरकार से अहम मांग


भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में सपा पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाया और बलात्कार तथा बलात्कार के प्रयास के आरोप में उससे जुड़े दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर यादव नीत पार्टी पर निशाना साधा.


उन्होंने कहा कि सपा जहां अपराधियों का ‘बचाव’ कर रही है वहीं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य अपने गठबंधन सहयोगियों के आपराधिक तत्वों की रक्षा करने में भी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा, ‘‘दो लड़कों से जुड़े लोग अपराध करते रहे हैं. इन दो लड़कों की ताकत बढ़ने के बाद से अपराधियों का दुस्साहस बढ़ रहा है.’’