कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दूसरे राज्यों आए कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रसाशन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने वाले लोग बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेज से फैलने लगा है. मंगलवार को जिले में 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.


बताया जा रहा है कि 12 कोविड पॉजिटिव में 11 मरीज छिबरामऊ इलाके के हैं जिसमें 10 लोग एक ही परिवार के हैं. ये सब अहमदाबाद से आए कोरोना संक्रमित युवक के सम्पर्क में आये थे. एक अन्य कन्नौज सदर कोतवाली के हाजीगंज मोहल्ले का रहने वाला है.



जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 72 हो गई है, जिसमें 47 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में नए कोरोना पॉजीटिव मरीज निकले हैं, उन इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जाएगा. घरों में सबका रैंडम स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.



प्रयागराज: कोरोना के संक्रमण को खत्म कर देगा लकड़ी का ये बॉक्स, 3-5 मिनट में सामान को कर देगा संक्रमित मुक्त