Kannauj Crime: कर्ज नहीं चुका पाने पर पिता ने रची खूनी साजिश, मासूम बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका
Kannauj Murder Case: पिता ने 4 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. जुर्म को छिपाने के लिए आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह भी करता रहा.
![Kannauj Crime: कर्ज नहीं चुका पाने पर पिता ने रची खूनी साजिश, मासूम बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका Kannauj father killed 4 year old son was unable to pay loan IN UP ANN Kannauj Crime: कर्ज नहीं चुका पाने पर पिता ने रची खूनी साजिश, मासूम बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/e029af30ba680f776d7951bc4db8649e1664116179848211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannauj Crime News: यूपी के कन्नौज जिले में कलयुगी पिता की हैवानियत सामने आई है. हैवानियत को सुनकर आम आदमी के साथ पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. पिता ने महज 33 हजार रुपये के लिए 4 वर्षीय मासूम बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. जुर्म को छिपाने के लिए आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह भी करता रहा, लेकिन पूछताछ में टूट गया और गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी पिता ने साढू से 33 हजार रुपये कर्ज लिया था. कर्ज की अदायगी करने में असमर्थ रहने पर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी आरोपी पिता से साढू पैसा मांगने आया था. पैसा नहीं मिलने पर दोनों के बीच विवाद हुआ.
पिता ने उधारी चुकाने में असफल रहने पर रची खूनी साजिश
विवाद के बीच पिता ने खौफनाफ साजिश रची. साढू को फंसाने के लिए मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या का आरोप साढू पर मढ़ दिया. पिता की मंशा विवाद का फायदा उठाने की थी. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को एक महिला ने पति के खिलाफ बेटे को किडनैप करने का आरोप लगाया था. तहरीर मिलने पर बच्चे की तलाश की गई. पुलिस को तलाशी के दौरान बच्चे का शव बरामद हुआ.
Sitapur News: प्रिंसिपल पर गोली चलाने वाला छात्र लखनऊ से गिरफ्तार, देशी पिस्टल भी बरामद
4 वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या, आरोप साढू पर लगाया
बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया. बच्चे के परिजन सरफराज ने बताया कि आरोपी पिता जानू और साढू के बीच विवाद हुआ था. घटना के बाद शाम 5 बजे बच्चा गायब हो गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)