कन्नौज: 100 रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष, गांव में मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 100 रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. संघर्ष में पांच लोग घायल हुए हैं.
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जुए के दौरान 100 रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. खूनी संघर्ष का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के यासिनपुर गांव का है.
जमकर चले जमकर लाठी-डंडे विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इससे गांव में हड़कंप मच गया. मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को आता देख सभी हमलावर मौके से भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गांव में भगदड़ मच गई दरअसल, सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के यासिनपुर गांव में रविवार कुछ लोग जुआ में रुपये लगाकर हार जीत की बाजी खेल रहे थे. तभी रचित का लेन-देन को लेकर गांव की सोनू से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने अन्य परिजनों को बुला लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में धारदार हथियार और लाठी डंडे चलने लगे. अचानक हुई मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई. मारपीट में रितिक, उसका भाई गुड्डू शर्मा और बचाने आए भतीजे मोनू, अतुल और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने शांत कराया मामला ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: