Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है जो बहुत ही हाईटेक तरीके से लोगो को ठगा करता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब झारखंड प्रदेश के रहने वाले युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कन्नौज पुलिस से की थी. कन्नौज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश करना शुरू किया तो गिरोह के 8 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सरगना से पूछताछ कि तो कई तरह के चौकाने वाले मामले को ठगो ने बताया. 


कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि ये गिरोह बहुत ही शातिराना अंदाज से लोगो को 3 हजार रुपये का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलावाया करता था. खाता में नया फ़ोन नम्बर लगाते और फिर खाता धारक को विश्वास में लेकर खाते की सारी डिटेल ले लिया करते थे. इसके बाद साइबर ठगी से आने वाली रकम को इन्ही खातों में ट्रांसफर करवाते थे. खाते में पैसा आने के बाद ये पैसा निकाल लेते थे. पुलिस ने पकडे गए गिरोह के सदस्यों के पास से कई मुहरे 176 बैंक पास बुक अलग अलग कंपनियों के 16 एंड्राइड मोबाइल एटीएम चेक बुक बरामद की है. 


पूछताछ में क्या कहा आरोपियों ने 
पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपियों से की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि जनपद कन्नौज के अलग अलग स्थानों पर जाकर ये लोगों से स्कालरशिप दिलाने पेंशन दिलाने लोन दिलाने आदि के नाम पर अलग अलग बैंकों में खाता खुलवाते थे. फिर धारक के नाम पर सिम खरीदकर उस पर के०वाई०सी० करा देते थे. खाता खुलने के बाद ये खाता धारक को 3 हजार रुपए देकर उनकी पासबुक, ए०टी०एम० अपने पास रख लेते थे और फिर उन्ही गलत नाम पते पर खरीदे गये सिम से दिल्ली/नोएडा में कॉल सेंटर के आफिस खोले गये थे. वहीं से बातचीत कर लोगों को ठगा करते थे.


मामले का खुलासा होने के बाद लोगों से अपील करते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि कोई भी आपको फ़ोन या किसी माध्यम से या फिर कुछ पैसे का लालच देकर कभी बैंक खाता न खुलवाए और बैंक खाते की डिटेल न दे. वहीं इस मामले का खुलासा झारखण्ड के रहने वाले पीड़ित ने कराया था. बताया जा रहा है कि जो आरोपी पकडे गए वह सब काफी पड़े लिखे है जल्दी आमिर बनने के चलते इन्होने साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया अब पुलिस ने इन पढ़े लिखे साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश कर इनको हवालात के पीछे दाल दिया. 


ये भी पढ़ें: आगरा: खेरिया एयरपोर्ट से कई प्रमुख शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट, शेड्यूल हुआ तैयार