UP News: यूपी के कन्नौज जिले  (Kannauj) में टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोप में जीएसटी टीम (GST Team) ने एक बार फिर इत्र कारोबारी के यहां छापा डाला. इटावा की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली इलाके में रहने वाले इत्र कारोबारी बव्वा गुप्ता के फार्म पर छापेमार की. इस दौरान इत्र कारोबारी के कारखाने में रखे कागजातों की जांच पड़ताल की गई.


कारोबारी पर लगाया गया 30 लाख का जुर्माना


बताया जा रहा है कि तीन वर्षों से टैक्स कम आने पर टीम ने कार्रवाई कर छापेमारी की. जांच में 84 लाख रुपए का माल बिना कागजात के मिला. टीम ने कारोबारी पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जीएसटी टीम की छापेमारी की खबर से अब इत्र व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ला निवासी संजय गुप्ता उर्फ बउआ गुप्ता इत्र कारोबारी हैं. उनका कोल्ड स्टोरेज भी है. बीते गुरुवार को फर्रुखाबाद और इटावा की जीएसटी की संयुक्त टीम ने टैक्स चोरी के आरोप में इत्र कारोबारी के प्रतिष्ठानों में छापा मारा. टीम ने कचहरी टोला स्थित कारखाना और कोल्ड स्टोरेज की जांच पड़ताल की.  


Rudraprayag News: आजादी के अमृत महोत्सव में दिखा भारतीय सेना का दम, मराठा रेजीमेंट ने दिखाए अनेक करतब


जुर्माने की रकम जमा करने के लिए दिया 3 दिन का समय


जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरि लाल प्रजापति ने बताया कि उनकी केबी अरोमा और फ्लावर परफ्यूम मैनुफैच्यूरिंग नाम से कंपनियां हैं. दोनों कंपनियों में लगातार तीन वर्षों से टैक्स कम आ रहा था. जांच के दौरान टीम को 84 लाख रुपय का तैयार माल बिना कागजातों के मिला. टैक्स चोरी पर टीम ने कारोबारी पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम जमा करने के लिए टीम ने तीन दिन का समय दिया है.


ये भी पढ़ें -


Haridwar: कुख्यात बदमाश सुनील राठी बनकर व्यापारी से 50 लाख रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट, कभी बैंक में करता था जॉब