Kannauj News: कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली इलाके में रोडवेज बस और किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो जाने से 2 किसानों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा किसान गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल किसानों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक किसान की मौत इलाज के दौरान हुई. मृतक किसान के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से किसान की मौत हो गयी. अस्पताल में घायल किसान को न समुचित इलाज मिला और ना ही ऑक्सीजन नहीं मिली. जिसके चलते किसान ने दम तोड़ दिया. घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. छिबरामऊ गल्ला मंडी से 2 ट्रैक्टरों पर सवार किसान अपना धान बेचकर अपने गांव गुलरियांन पुरवा जा रहे थे. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर सलेमपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने किसानों से भरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दूसरा ट्रैक्टर भी हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 8 किसान गम्भीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक किसान की मौके पर मौत हो गई. दूसरे किसान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दूसरे किसान की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन न देने व इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 


 हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने नाराज परिजनों को समझाकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.


ये भी पढ़ें :-


UP News: मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 3 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी जब्त


Moradabad News: जिंदा शख्स को मरा बताकर डॉक्टरों ने मोर्चरी में भेजा, घर वाले पहुंचे तो चल रही थी सांसें