UP News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में कन्नौज (Kannauj) जिले के निवासी मनीष कुमार और रामसागर की आतंकियों ने हत्या कर दी. दोनों करीब दो महीने पहले ही वहां काम करने गए थे. वे वहां सेब बेचने का काम करते थे. दोनों मजदूरों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर पर कोहराम मच गया. रामसागर (50 ) और मनीष (40) दोनों के ही तीन-तीन बच्चे हैं. दोनों की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
जब मृतकों के परिवार का नहीं चल रहा था पता
ठठिया के दन्नापूर्णा गांव के इन दो व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलने के बाद कन्नौज प्रशासन उनका शव लाने की तैयारी कर रहा है. मृतकों के परिवार का पता नहीं चल पा रहा था जिसके बाद जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने सभी थाना पुलिस को सूचना दी और मृतकों के गांव का पता करने के निर्देश दिए थे. घऱ का पता चलने पर प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. वहीं ग्रामीणों का शोकाकुल परिवार से मिलने आने का सिलसिला जारी है.
गांव के 15 लोग कश्मीर गए थे
दोनों पर बीती रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. रामसागर की एक बेटी और दो बेटा है. बेटी की शादी हो गई है, वहीं मुनेश का परिवार बेहद गरीब है. पति-पत्नी मजदूरी करके घर चलाते हैं. उनका परिवार फूस की छत वाले मकान में रहता है. सरकारी राशन से परिवार का पेट भरता था. रोजगार न मिलने के कारण मनीष कश्मीर चला गया था. बताया जा रहा है कि दोनों के पास जॉब कार्ड भी था. इस गांव के 15 लोग कश्मीर में काम करने गए थे.
परिवार को दी जाएगी आर्थिक मदद
उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि दन्नापुरवा गांव के कुछ लोग सेब बागानों में काम करने के लिए जम्मू कश्मीर के शोपियां में गए थे. सोमवार रात 10 बजे की घटना है जब आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इसमें रामसागर और मनीष की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान बीमा के तहत पांच-पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी. परिवार की माली हालत खराब देखते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जैसा शासन से आदेश आएगा वैसी मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें -