कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल
Kannauj में Lok Sabha चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
![कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल Kannauj lok sabha election voting bjp alleges problem in voting Subrat pathak vs Akhilesh Yadav कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/e557df273e7ecd7f9f0558d1e50d38e41715180686696129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज में जारी मतदान के बीच गंभीर आरोप लगाए है. बीजेपी ने दावा किया है कि सरकारी अधिकारी मतदान में बाधा पैदा कर रहे हैं. बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया- विधानसभा छिबरामऊ के बूथ नंबर 383 प्रा. वि. बैथापुर पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी ही मतदान में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.बूथ पर मौजूद भाजपा के पोलिंग एजेंट को परेशान कर रहे हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने उन्नाव में भी मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए. बीजेपी ने दावा किया- विधानसभा बांगरमऊ के बूथ नंबर 133 जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर, कक्ष संख्या-1 पर ग्राम प्रधान राम सेवक यादव गुंडई व दबंगई के बल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बस्ता नहीं लगाने दे रहा है. मतदाताओं को वोट डालने से भी रोक रहा है.
बीजेपी ने दावा किया कि विधानसभा हरदोई-156 के बूथ नंबर 22 प्रा. वि. दुधिया पर मौजूद संदीप कुमार नामक पुलिसकर्मी मतदाताओं को धमकाकर भाजपा को वोट देने से रोक रहा है.
धौरहरा में भी लगाए आरोप
इसके अलावा बीजेपी ने कहा कि धौरहरा लोकसभा में विधानसभा महोली के बूथ नंबर 313 प्रा. वि. ख्वाजाकुआं के बाहर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुंडई कर रहे हैं. मतदाताओं को भाजपा को वोट देने से रोक रहे हैं.
बीजेपी ने कहा कि हरदोई लोकसभा में विधानसभा सवायजपुर के बूथ नंबर 122 व 123 प्रा. पा. मवईपुर पर तैनात पुलिसकर्मी दीवान राजपाल चौधरी कतार में खड़े वोटर्स पर सपा को वोट देने के लिए धमका रहा है. पुलिसकर्मी के इस कृत्य से मतदाता दहशत में हैं.
बीजेपी ने कहा विधानसभा कन्नौज के बूथ नंबर 267 से 269 पर सपा कार्यकर्ताओं ने अराजकता का माहौल बना रखा है. बड़ी में मौजूद सपा कार्यकर्ता बूथ को घेरे हुए हैं और पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ आम मतदाताओं से भी अभद्रता कर रहे हैं. सिर्फ सपा को वोट देने की बात करने वालों को ही बूथ के अंदर जाने दे रहे हैं. आसपास दहशत का माहौल है.
यूपी में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया बड़ा दावा, बढ़ेगी सपा की बेचैनी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)