UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर शुक्रवार को इंडिया अलायंस की सभा हुई. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे. जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत तमाम नेताओं को याद किया.
अखिलेश ने कहा कि मैंने कभी कन्नौज को छोड़ा नहीं. उन्होंने कहा कि कन्नौज में आज जो भी काम दिखाई दे रहे हैं वो सारे काम समाजवादियों के कराए हुए हैं. कोई भी इस पर चला हो हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं.
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि चोरों में झगड़ा तभी होता है जब उसका बंटवारा ठीक से न हो. हमें वो दिन भी याद आ रहा जो लोग कहते थे कि बादलों के राडार से दिखाई नहीं देता. नाले के गैस से चाय बनाई जा सकती है. आज वही और उनके लोग वैक्सीन पर ज्ञान दे रहे हैं. उनको तो यह भी पता होगा कि जो वैक्सीन लग गई है वह कैसे निकाली जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहते थे, उनका एक इंजन तो खराब है. अखिलेश यादव ने बोला कि मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो क्या कमाल हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के हार में चार चरण और चार क़दम बाक़ी है.भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर देना.
इसी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कन्नौज में इंडिया अलायंस और अखिलेश की जीत होगी. उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस का तूफान आ रहा है. यहां पर बीजेपी की सबसे बडी हार यूपी में होगी क्योंकि देश को यूपी रास्ता दिखाता है और यूपी ने देश को बता दिया है कि देश किस ओर जा रहा है.