Kannauj Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सुब्रत पाठक पर दांव लगाया है. इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.  सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि अखिलेश यादव पिछली हार का बदला ले पाते हैं या नहीं. 


कन्नौज सीट को लेकर को एग्जिट पोल आए हैं. उनमें बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी के हाथ से कन्नौज सीट फिसल सकती है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे दिखाई दे रहे हैं. जबकि बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के प्रति लोगों की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है. कन्नौज में मतदाता अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. एबीपी सीवोटर सर्वे में कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव को जीत मिलने का अनुमान जताया गया है.


सपा का गढ़ रहा है कन्नौज


समाजवादी पार्टी ने पहले कन्नौज से अखिलेश यादव के चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था. लेकिन सपा की स्थानीय यूनिट इसके लिए तैयार नहीं हुई और उन्होंने सपा अध्यक्ष से ही मैदान में उतरने की अपील की, जिसके बाद अखिलेश यादव ने जिला इकाई की मांग पर कन्नौज से चुनाव लड़ा थी. अखिलेश यादव ने यहां एक रोड शो भी किया था, जिसमें एक बच्चे को बाबा साहेब के रुप में पेश किया गया था, इससे दलितों में भी बड़ा संदेश गया. 


कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. यहां के लोगों का भी मानना है कि अगर कन्नौज में कुछ विकास हुआ है तो वो सपा की देन है. 2019 को छोड़ दें तो साल 1998 से लगातार सपा का ही कन्नौज पर कब्जा रहा है. यहां से सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं. पिछले चुनाव में भी बीजेपी के सुब्रत पाठक ने यहां डिंपल यादव को हरा दिया था. इस चुनाव में सुब्रत पाठक ने महज 12,353 वोटों से जीत दर्ज की थी.