कन्नौज में वोटिंग शुरू होने 40 मिनट के भीतर सपा ने की 9 शिकायतें, लगाए ये आरोप
Kannauj Lok Sabha Seat पर Akhilesh Yadav और Subrat Pathak मैदान में हैं. सपा ने वोटिंग शुरू होने के 40 मिनट के भीतर शिकायतों की भरमार लगा दी.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सोमवार को 13 सीटों पर चौथे चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसी चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी से सुब्रत पाठक मैदान में हैं. सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है. मतदान शुरू होने के 40 मिनट के भीतर सपा ने शिकायतों की भरमार लगा दी.
सपा ने कन्नौज की अलग-अलग बूथों को लेकर शिकायतें की. सपा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से दावा किया गया कि विभिन्न बूथों पर गंभीर गड़बड़ी है. सपा ने कन्नौज लोकसभा के रसूलाबाद में बूथ संख्या 319 और बूथ संख्या 45 पर ईवीएम मशीन खराब होने का दावा किया.
सपा ने छिबरामऊ में बूथ संख्या 425, समधन, वोटिंग न होने का आरोप लगाया. इसके अलावा सपा ने दावा किया कि रसूलाबाद में बूथ संख्या 178, 179 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
मुस्लिम एजेंट नहीं बनने दिया...?
सपा ने यह आरोप भी लगाया कि बिधूना में बूथ संख्या 227 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के बस्ते की पर्चियों से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.
कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल
इसके अलावा सपा ने लिखा कि कन्नौज लोकसभा के कन्नौज में बूथ संख्या 354 पर मुस्लिम महिलाओं को आधार कार्ड से वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. मतदाताओं को किया जा रहा परेशान.
कन्नौज के अलावा सपा ने अन्य लोकसभा सीटों पर भी मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए. सपा ने लिखा- मिश्रिख लोकसभा के मल्लावां में बूथ संख्या 221, 222 पर पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बनने दे रहे हैं. सपा ने दावा किया कि बहराइच लोकसभा के बहराइच विधानसभा में बूथ संख्या 48, मंसूरगंज पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है. इटावा लोकसभा के औरैया में बूथ संख्या 153, 154 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को एजेंट नहीं बनने दिया जा रहा.