UP News: इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज के राष्ट्रीय फूल कमल की प्राकृतिक सुगंध से अब पूरा विश्व महकेगा. इत्र वैज्ञानिकों ने कमल के फूल की पंखुड़ी, जड़ और बीज से तेल निकाल शोध कर परफ्यूम तैयार किया है. इसको लेकर सुगंध एवं सुरस केंद्र ने दावा किया है कि इस तरह का परफ्यूम विश्व में पहली बार तैयार किया गया है. इसकी खुशबू का नाम फ्रोटस रखा गया है. इस बारे में वैज्ञानिक दावा कर रहे है कि कमल के फूल से जब परफ्यूम बनने की कॉमर्सियल शुरुआत होगी तो इससे किसानों को रोजगार भी मिलेगा.
कन्नौज जिले के सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र और लखनऊ स्थित एनबीआरआई केंद्र के संयुक्त प्रयास से अब राष्ट्रीय फूल कमल की प्राकृतिक सुगंध परफ्यूम के रूप में पूरे विश्व में महकने के लिए तैयार है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह नायाब परफ्यूम कमल की पंखुड़ियों, जड़ और बीजों के तेल से तैयार किया गया है. सुगंध एवं सरस विकास केंद्र का दावा है कि इस तरह का परफ्यूम विश्व में पहली बार तैयार किया गया है इसका नाम कमल के अंग्रेजी नाम लोटस की तर्ज पर फ्रोटस रखा गया है. इसे बनाने में किसी तरह के रसायन का प्रयोग नहीं किया गया है. अभी शुरुआती दौर में प्रयोग के तौर पर 100 मिलीलीटर की बोतल तैयार की गई है और इसकी कीमत 2000 रुपए हो सकती है.
परफ्यूम का नाम फ्रोटस रखा गया
भारत सरकार ने इस परफ्यूम में रुचि दिखाई है संभावना है कि इसे कमल के नाम से लांच किया जा सकता है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान के सहयोग से एफएफडीसी के वैज्ञानिक सर्वेश कुमार और शिवम शुक्ला ने कमल के परफ्यूम पर शोध किया है. लोटस प्रोजेक्ट के तहत 3 माह में तैयार हुए इस परफ्यूम को लंबे समय तक सुगंधित रखने के लिए लैवेंडर, देवदार, गुलाब और नींबू के अर्क का भी प्रयोग किया गया है.
एफएफडीसी के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि अब तक कमल के फूल और इसके बीज के तेल से औषधि तो बनाई जाती थी लेकिन परफ्यूम पहली बार बनाया गया है. फ्रेगरेंस आफ लोट्स यानि कमल की सुगंध के आधार पर इस परफ्यूम का नाम फ्रोटस रखा गया है. अभी इसकी अनुमानित लागत ₹2000 प्रति 100 मिली लीटर है. लेकिन ज्यादा मात्रा में बनने पर इसकी कीमत कम हो सकती है. एनबीआरआई में 14 अगस्त को इसका प्रदर्शन किया गया है. जहां कई वैज्ञानिकों ने इसको शानदार बताया है. प्रदर्शन के दौरान कारोबारियों को भी बुलाया गया था इनमें से 10 कारोबारियों ने यह परफ्यूम बनाने में रुचि दिखाई.
ये भी पढ़ें: