Kannauj News: कन्नौज (Kannauj) जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुईया गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. आरोप है कि विवाद के बाद पूर्व प्रधान को पीट-पीटकर मौत के घाट के उतार दिया गया. इसी के साथ पूर्व प्रधान के दोनों भाईयों को भी जमकर पीटा गया. मामले की सूचना मिलते ही छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


इसी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. नरुइआ गांव की वर्तमान में सरोजनी यादव प्रधान है. पूर्व प्रधान अरूण शाक्य और सरोजनी यादव के बीच प्रधानी चुनाव के बाद रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान और ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी.


पूर्व प्रधान की हुई मौत
मामले की जांच के बाद प्रधान सरोजनी के वित्तीय अधिकारों को सीज कर दिया गया था और तीन सदस्यीय टीम बनाकर उनको अधिकार दे दिए गए थे. टीम में पूर्व प्रधान को भी शामिल कर दिया गया था. बुधवार की शाम पूर्व प्रधान गांव के प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप का काम करवा रहा था. तभी किसी बात को लेकर प्रधान से विवाद हो गया. मामला बढ़ने पर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.


आरोप है कि पूर्व प्रधान अरूण शाक्य पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. बचाने आए भाई नीलू और विजय को भी पीट दिया. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां पूर्व प्रधान अरुण शाक्य की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 


जिला अस्पताल में पूर्व प्रधान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों के मध्यम झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हुई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: रामपुर में हार के बाद पहली बार छलका आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का दर्द, जानिए क्या कहा?