UP News: यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj) में जगह-जगह खुले फर्जी नर्सिंग होम (Nursing Home) किस तरह से गरीबों की जान ले रहे इसकी ताजा तस्वीर इंदरगढ़ थाना के हसेरन इलाके में देखने को मिली. यहां स्वास्थय विभाग (Health Department) में बिना रजिस्टर्ड साईं नर्सिंग होम (Sai Nursing Home) पर आरोप है कि इसने गर्भवती महिला का प्रसव के लिए गलत ऑपरेशन कर दिया जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई. मामला तूल पकड़ने पर नर्सिंग होम संचालक और स्टाफ फरार हो गया. नाराज लोगो ने जच्चा-बच्चा के शव को अस्पताल गेट पर रखकर रात भर हंगामा किया.
नर्सिंग होम ने बहला-फुसला कर अपने यहां किया भर्ती
सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन देकर दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि हसेरन क्षेत्र के लाख ग्राम पंचायत के कठेला गांव निवासी अशोक कुमार अपनी गर्भवती पत्नी महेश्वरी को प्रसव के लिए हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य लाए थे. आरोप है कि साईं नर्सिंग होम के संचालकों ने बहला-फुसला कर महेश्वरी को अपने यहां भर्ती करवा लिया. पीड़ित का कहना है कि सरकारी अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने साईं अस्पताल में अच्छे इलाज का आश्वासन दिया था. वह उनकी बातों में आ गया और पत्नी को भर्ती करा दिया.
Shrikant Tyagi के समर्थन में नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत आज, लोगों की जुटने लगी भीड़
फर्जी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई - उप-जिलाधिकारी
अशोक ने बताया कि पत्नी के ऑपरेशन के बाद जब जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई तो नर्सिंग होम ने बाहर ले जाने की बात कही. जैसे ही वह बाहर लेकर निकले तो दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद नर्सिंग होम स्टाफ फरार है. नाराज लोगों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने राज लोगो को मनाया. घटना स्थल पर पहुंची तिर्वा तहसील की उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मां और शिशु दोनों की मृत्यु हो गई. इसमें नर्सिंग होम की जिम्मेदारी बताई जा रही है. इसकी पूरी जांच होगी. जांच टीम बैठ चुकी है. डीएम साहब के संज्ञान में भी ये मामला आया है. पूरा प्रशासन परिवार के साथ है. शहर में जिन-जिन अस्पतालों की हमें सूचना मिलेगी, सबकी जांच होगी, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढे़ं -