Kannauj News: कन्नौज के इत्र के व्यापार को 25 सौ करोड़ रूपए तक पहुंचाने का लक्ष्य, जल्द तैयार होगा पार्क, लगेगा मेला
कन्नौज (Kannauj) जिले के अतिप्राचीन इत्र व्यवसाय के व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 25 सौ करोड़ रूपए तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
UP News: एक जिला एक उत्पाद योजना (OPOD) के अंतर्गत कन्नौज (Kannauj) जिले के अतिप्राचीन इत्र व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर बढ़ाने का प्रयास तेज हो गया है. इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर 250 करोड़ रूपए के व्यापार को 25 सौ करोड़ रूपए तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके लिए अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन और सूचना विभाग नवनीत सहगल ने एक बैठक की है.
क्या बोले अपर मुख्स सचिव?
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सभी इत्र व्यापारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने सभी इत्र व्यापारियों की समस्या को सुना. इसके दौरान इत्र व्यापारिय को बढ़ाने वाले आईडिया की जानकारी भी ली. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन इकोनॉमी तक हो.
इसके लिए वह व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. कन्नौज का इत्र एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत आता है. इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन इत्र पार्क जल्दी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्यात नीति में बदलाव किया है. इत्र व्यापार से जुड़े व्यापारी विदेश में मेले में प्रतिभाग करता है तो सरकार विदेश जाने का खर्चा उसका वहन करेगी.
क्या बोले सांसद?
वहीं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कन्नौज के इत्र से जुड़े हर वर्ग चाहे वह व्यापारी हो या किसान अब सबको फायदा मिलेगा. इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने कहा इत्र पार्क निर्माण और इत्र व्यापार को बढ़ाने के लिए की गयी बैठक सार्थक रही. दिसम्बर में कन्नौज में अन्तर्राष्ट्रीय इत्र मेला की घोषणा की गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इत्र देने वाले व्यापारी प्रांजुल ने बताया कि गुरुवार की बैठक में कई तरह के मुद्दे उठे हैं. उसको हल करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: ड्रग माफियाओं के खिलाफ और सख्त हुए सीएम योगी, अब DM, SDM और CO भी करेंगे छापेमारी