BJP Protest: 'पाक खत्म होता देश, वहां के नेताओं के मुंह से...', बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़के BJP सांसद सुब्रत पाठक
कन्नौन से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक का मानना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह खत्म होता हुआ देश है. वह अब खुद आतंकवाद से परेशान है.
UP News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के बयान से बिफरी बीजेपी ने देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया था और उनके पुतले जलाए थे. वहीं बीजेपी नेताओं का बयान लगातार सामने आ रहा है. कन्नौज से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने बिलावल पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान खत्म होता राष्ट्र है जिस आतंकवाद को उसने पाला है आज वही आतंकवाद उसे निगल रहा है. वहां के नेताओं के मुंह से उसकी कुंठा निकल रही है.
सुब्रत पाठक ने कहा, 'पाकिस्तान खत्म होता राष्ट्र है उसे सबक सिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है जिस आतंकवाद को पाकिस्तान ने पाला आज वही आतंकवाद उसे निगल रहा है. पाकिस्तान आतंकियों का देश है. दुनिया के सामने यह स्पष्ट रूप से आ गया है. दुनिया के सामने पाकिस्तान की छवि आतंकियों के देश के रूप में होने लगी है. उसी कुंठा और झुंझलाहट में पाकिस्तान के मंत्री हमारे प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं, भारतीय सेना पर सभी को गर्व है. वह सर्जिकल स्ट्राइक करती है लेकिन कांग्रेसी उसे नकली बताती है.'
कानपुर में पीड़ित परिवार से मिले सुब्रत पाठक
उधर, सुब्रत पाठक ने कानपुर देहात के अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस कस्टडी में बलबंत सिंह नाम के युवक की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, ' अपनी कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की विधान सभा रसूलाबाद बीजेपी संगठन की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की, और उनको विश्वास दिलाया कि बीजेपी परिवार उनके साथ है, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी. बीजेपी सरकार में पुलिस हो या आमजन जो भी कानून से खिलवाड़ करेगा सरकार उसको माफ नहीं करेगी.'
ये भी पढ़ें -