UP News: फिर सुर्खियों में आया कन्नौज, इत्र व्यापारी और सपा नेता जय कुमार तिवारी के घर GST टीम का छापा
SP leader GST Raid: जीएसटी टीम की छापेमारी को लेकर सपा नेता जय कुमार तिवारी ने बताया कि वह घर पर नही थे. जानकारी मिली तो वह घर आए तो 30 से ज्यादा लोग पुलिस बल के साथ घर के अंदर मौजूद थे.
Jai Kumar Tiwari House GST Team Raid: इत्र की नगरी कन्नौज एक बार फिर सुर्खियों में है, पहले सिपाही की हत्या करने वाले अपराधी के घर पर बाबा का बुलडोजर चला. अब उसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता इत्र व्यापारी जय कुमार तिवारी के घर पर जीएसटी टीम ने छापा मारा है. छापामारी के दौरान जीएसटी टीम के 30 सदस्य पुलिस के साथ जय कुमार तिवारी के घर पर अचानक घुसे और उनके कारखाने में रक्खा दस्तावेजों की जांच करने लगे.
जीएसटी की टीम ने करीब 6 घंटे तक जय कुमार तिवारी के घर में दस्तावेजों की जांच की. जीएसटी टीम की छापेमारी को स्थानीय सपा नेताओं ने राजनीतिक कार्रवाई बताया है. सपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की जब से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लडने की बात कही है उसके बाद से बीजेपी नेताओं में खलबली मची हुई है. विपक्षी नेताओं पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है. वह बीजेपी में शामिल हो जो इनकार कर रहा है, उसके यहां जीएसटी जैसी कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इस मामले पर सपा नेता जय कुमार तिवारी ने बताया कि वह घर पर नही थे. जानकारी मिली तो वह घर आए तो 30 से ज्यादा लोग पुलिस बल के साथ घर के अंदर मौजूद थे. जय कुमार तिवारी ने बताया की दो दिन पहले वह अखिलेश यादव के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वह फोटो कन्नौज में काफी वायरल हुई थी, तभी से वह बीजेपी नेताओं के निशाने पर थे.
इस छापामारी के बाद जीएसटी टीम की असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय ने बताया की व्यापारी रिटर्न भरने में कुछ गड़बड़ी करता है तो उसको ठीक कराने के लिए टीम उनके घर जाकर जानकारी देती है. उसी प्रक्रिया के तहत आज जय कुमार तिवारी के घर टीम आई थी. सूत्रों की मानें तो जीएसटी टीम ने कार्रवाई के दौरान व्यापारी जय कुमार तिवारी से टैक्स के रूप में 30 से 40 लाख रुपये के बीच जमा कराए हैं और उनके कारखाने के कुछ कमरे सील कर लिखित दस्तावेजों को दिया था.